दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी के बाद मुनाफा वसूली

सेंसेक्स 102.99 अंक घटकर 47,510.09 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी भी 10.75 अंक बढ़कर 13,943.35 पर खुला था.

By

Published : Dec 30, 2020, 11:55 AM IST

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी के बाद मुनाफा वसूली
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी के बाद मुनाफा वसूली

मुंबई :प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद बुधवार को बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते गिरावट हुई.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ खुला लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सूचकांक 102.99 अंक या 0.22 प्रतिशत घटकर 47,510.09 अंक पर आ गया.

इसी तरह 27.45 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,905.15 पर था. निफ्टी 10.75 अंक बढ़कर 13,943.35 पर खुला था.

सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख बैंकिंग शेयर लाल निशान में थे.

इसके अलावा एचडीएफसी, रिलायंस, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो और सन फार्मा भी मुनाफा वसूली हुई.

ये भी पढ़ें :अमेजन ने किया 'मेगा सैलेरी डेज' सेल का ऐलान

सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के साथ लगातार पांचवे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,349.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details