दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना का कहर: पांच लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक नीचे

गुरुवार को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. इन पांच दिनों में सेंसेक्स करीब 1500 अंकों की गिरावट दर्ज कर 40 हजार के स्तर से नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी में भी 490 अंकों की गिरावट देखने को मिला.

कोरोना का कहर: पांच लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1500 अंक नीचे
कोरोना का कहर: पांच लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1500 अंक नीचे

By

Published : Feb 27, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:45 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच को शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143 अंक और नीचे आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 465.69 अंक टूटने के बाद अंत में 143.30 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 39,745.66 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,633.30 अंक पर आ गया.

बता दें कि पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,578 अंक गिर गया है. वहीं, निफ्टी इस दौरान 492 अंक नीचे चला गया है.

ये भी पढ़ें-मंत्रालय ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने पर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया: वित्त मंत्री

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई. एचसीएल टेक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी नुकसान रहा. वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर चढ़ गए.

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2019 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है. इससे भी धारणा प्रभावित हुई. सरकार दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े शुक्रवार को जारी करेगा. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जोरदार बिकवाली से भी खुदरा निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.

विदेशी बाजारों का हाल

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह एफपीआई ने शुद्ध रूप से 6,812.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई. वहीं चीन के शंघाई और हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ रहा. यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नीचे चल रहे थे.

कच्चा तेल 52.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 52.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया मामूली बढ़त के साथ 71.62 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details