मुंबई: कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने की आशंका के बीच को शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 143 अंक और नीचे आ गया.
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 465.69 अंक टूटने के बाद अंत में 143.30 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 39,745.66 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 11,633.30 अंक पर आ गया.
बता दें कि पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,578 अंक गिर गया है. वहीं, निफ्टी इस दौरान 492 अंक नीचे चला गया है.
ये भी पढ़ें-मंत्रालय ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने पर बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया: वित्त मंत्री
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई. एचसीएल टेक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी नुकसान रहा. वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर चढ़ गए.