मुंबई : प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बाजार को मजबूती मिली.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 328.75 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 48,422.07 पर कारोबार कर रहा था. व्यापक एनएसई निफ्टी 101.15 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 14,238.50 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ सन फार्मा में सबसे अधिक बढ़त रही, जबकि इंफोसिस, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज और बजाज ऑटो भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एचडीएफसी, टाइटन, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई.