मुंबई: लगातार चार दिन तक गिरावट के बाद रुपये में शुक्रवार को सुधार देखा गया. डॉलर के मुकाबले यह 15 पैसे चढ़कर 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपये में तेजी की अहम वजह घरेलू शेयर बाजार में सुधार होना रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.12 पर खुला.
दिन में कारोबार के दौरान यह 68.85 से 69.14 के दायरे में रहा. अंत में रुपया पिछले दिन के बंद के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.04 पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज में पूंजी बाजार रणनीति के प्रमुख वी. के. शर्मा ने कहा, "शुक्रवार को शेयर बाजार में सुधार के चलते रुपये में चार दिन से चला आ रहा गिरावट का दौर रुक गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश बढ़ने की उम्मीद में रुपये की चाल अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं से अलग रही."