दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चार दिन की गिरावट के बाद रुपया सुधरा, 15 पैसे बढ़कर हुआ बंद - डॉलर

दिन में कारोबार के दौरान यह 68.85 से 69.14 के दायरे में रहा. अंत में रुपया पिछले दिन के बंद के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

चार दिन की गिरावट के बाद रुपया सुधरा, 15 पैसे बढ़कर हुआ बंद

By

Published : Jul 26, 2019, 10:10 PM IST

मुंबई: लगातार चार दिन तक गिरावट के बाद रुपये में शुक्रवार को सुधार देखा गया. डॉलर के मुकाबले यह 15 पैसे चढ़कर 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपये में तेजी की अहम वजह घरेलू शेयर बाजार में सुधार होना रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.12 पर खुला.

दिन में कारोबार के दौरान यह 68.85 से 69.14 के दायरे में रहा. अंत में रुपया पिछले दिन के बंद के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 68.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.04 पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में पूंजी बाजार रणनीति के प्रमुख वी. के. शर्मा ने कहा, "शुक्रवार को शेयर बाजार में सुधार के चलते रुपये में चार दिन से चला आ रहा गिरावट का दौर रुक गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश बढ़ने की उम्मीद में रुपये की चाल अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं से अलग रही."

ये भी पढ़ें:छह लगातार सत्रों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी, यस बैंक 9 फीसदी चढ़ा

शर्मा ने कहा कि निवेशकों की निगाह शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिका के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों और संघीय मुक्त बाजार समिति की अगले होने वाली बैठक पर लगी है.

साप्ताहिक आधार पर हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपये में नौ पैसे की गिरावट रही. वहीं 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.53 प्रतिशत रहा. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 126.65 करोड़ रुपये की निकासी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details