दिल्ली

delhi

कच्चे तेल कीमत में नरमी से रुपया करीब दो माह के उच्च स्तर पर

By

Published : Sep 27, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:38 AM IST

रुपए की विनिमय दर अमेरिकी डालर के मुकाबले 32 पैसे यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दो अगस्त के बाद रुपये का यह सबसे मजबूत स्तर है. उस दिन विनिमय दर 69.60 रुपये प्रति डॉलर थी.

कच्चे तेल कीमत में नरमी से रुपया करीब दो माह के उच्च स्तर पर

मुंबई: यमन में संघर्ष विराम की एक अस्थायी योजना पर सऊदी अरब के के सहमत होने की खबरों के बाद कच्चेतेल की कीमते घटने से विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये को बल मिला.

रुपए की विनिमय दर अमेरिकी डालर के मुकाबले 32 पैसे यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दो अगस्त के बाद रुपये का यह सबसे मजबूत स्तर है. उस दिन विनिमय दर 69.60 रुपये प्रति डॉलर थी.

ये भी पढ़ें-कॉरपोरेट कर में कमी से बढ़ेगा निवेश, बेहतर होगी प्रतिस्पर्धा क्षमता: आईएचएस मार्किट

अंतरबैंक विदेशी-विनिमय बाजार में रुपया कमजोर खुला एक समय डालर 70.93 तक चढ़ गया था. बाद में रूपये में तेल बाजार की अनुकूल खबरों से रूपये के प्रति मजबूती की धारणा लौट आयी.

दोपहर बाद रुपया एक समय 70.53 तक मजबूत हो गया था. बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 70.56 रुपये प्रति डॉलर रही. इस सप्ताह रुपया कुल मिला कर 38 पैसे मजबूत हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:38 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details