दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये की

आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी को 1.17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

crore
crore

By

Published : Sep 8, 2021, 3:32 PM IST

नई दिल्ली :आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो का परिचालन करने वाली ऑरैवल स्टेज प्राइवेट लि. ने ओयो की अधिकृत शेयर पूंजी को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. उल्लेखनीय है कि ओयो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. आईपीओ से पहले उसने अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाई है.

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि ओयो आईपीओ के लिए दस्तावेज अगले कुछ माह में जमा कराएगी. कंपनी पंजीयक को दी गई सूचना के अनुसार, ऑरैवल स्टेज की एक सितंबर को हुई असाधारण आम बैठक में अधिकृत शेयर पूंजी को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें-होंडा मोटरसाइकिल ने नई सीबी200 एक्स बाइक की बाजार में आपूर्ति शुरू की

अधिकृत पूंजी वह अधिकतम राशि होती है, जो एक कंपनी को किसी भी समय जारी करने की अनुमति होती है. ओयो ने कहा कि उसकी अधिकृत शेयर पूंजी 11780010 रुपये से बढ़कर 9011359300 रुपये हो गई है. इस बारे में कंपनी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details