नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख निवेशक खाते जोड़े हैं. इस तरह म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की सख्या 8.56 करोड़ पर पहुंच गई है.
इससे पहले उद्योग में अगस्त में 4.8 लाख और जुलाई में 10 लाख नए फोलियो जोड़े थे. फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिया जाने वाला नंबर होता है. एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते है.
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर के अंत तक 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास फोलियो की संख्या बढ़कर 8,56,26,244 पर पहुंच गई, जो अगस्त के अंत तक 8,52,81,222 थी.