दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होली को लेकर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

इस सप्ताह के अंतिम तीन सत्रों में बीएसई सेंसिटिव इंडेक्स (सेंसेक्स) ने 362 अंक और एनएसई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) ने 94 अंक की बढ़त प्राप्त की.

होली को लेकर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

By

Published : Mar 21, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 11:45 AM IST

मुंबई: रंगों के त्योहार होली के दिन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सहित सभी शेयर बाजार आज बंद रहें. इसके अलावा सभी थोक कमोडिटी बाजार जैसे कि सराफा और विदेशी मुद्रा वायदा बाजार भी होली के चलते बंद रहेंगे.

इस सप्ताह के अंतिम तीन सत्रों में बीएसई सेंसिटिव इंडेक्स (सेंसेक्स) ने 362 अंक और एनएसई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) ने निरंतर विदेशी फंड प्रवाह, देश के व्यापार घाटे को कम करने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण 94 अंक प्राप्त किया. सोमवार को सेंसेक्स छह महीने के उच्च स्तर 38,095 अंक पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें-फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 140 वें स्थान पर


बुधवार को यूएसए के फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित छोड़ दिया है. विश्लेषकों का कहना है कि जल्द ही कोई भी बढ़ोतरी नहीं होने की संभावना के साथ भारतीय शेयर बाजार की प्रतिक्रिया इस सप्ताह के शेष एक सत्र में सकारात्मक रहने की संभावना है. बाजार अब सीधे शुक्रवार को खुलेगा. बता दें कि बाजार शनिवार और रविवार को भी बंद रहते हैं.

Last Updated : Mar 21, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details