मुंबई :शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने नए उच्चस्तम स्तर पर पहुंच गए. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यहां भी धारणा मजबूत बनी रही.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,406.72 अंक का नया सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,873.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 13,885.30 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ.
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे.
ये शेयर लुढ़के
वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही.