बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत: भारतीय रिफाइनरियों ने अपनी क्षमता को लगभग 93 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक कम किया है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में के कारण 48 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमतों में तेजी आई है.
पिछले छह दिनों में पेट्रोल की कीमत में लगभग 65 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. यही हाल बाकी शहरों में भी है.
रन कैपेसिटी में कमी के साथ, बाजार में पेट्रोल की कम आपूर्ति होती है और इसलिए पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होती है.
ये भी पढ़ें-रेलवे कम दूरी की उच्च-मात्रा माल ढुलाई पर दे रहा है ध्यान: रेलवे चेयरमैन
यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस के एसोसिएट प्रोफेसर और अर्थशास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रमुख डॉ. हिरामनॉय रॉय ने कहा, "भारत में रिफाइनरियों ने अपनी क्षमता को 93 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया है. जिसकी वजह से आपूर्ति में गिरावट आई है. इससे कीमतों में तेजी आई है. घरेलू ईंधन की मांग गिरने के कारण रिफाइनरियों ने क्षमता कम कर दी है.