केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी अपने एक आदेश में कहा कि कोई भी चीनी उत्पादक अगला आदेश जारी होने तक 31 रुपये प्रति किलोग्राम से कम कीमत पर सफेद चीनी या परिष्कृत चीनी नहीं बेचेगा.
ये भी पढ़ें-जनवरी में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो, अपलोड गति में आइडिया अव्वल : ट्राई
मुंबई के वाशी मार्केट में चीनी के दाम में 160-200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हो गया. वाशी में चीनी का थोक भाव 3,220-3420 रुपये प्रति क्विं टल दर्ज किया गया. कोलकाता में चीनी का भाव 3,520-3,600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.