नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 710 रुपये के पर्याप्त सुधार के साथ 53,797 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोने का बंद भाव 53,087 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 313 रुपये की पर्याप्त तेजी के साथ 65,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. मंगलवार को यह 65,227 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,958.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव भी स्थिरता का रुख लिए 24.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.