दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार से अभी तक 6,399 करोड़ रुपये निकाले

अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था. मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था. हालांकि, मई में यह रुख पलट गया.

एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार से अभी तक 6,399 करोड़ रुपये निकाले

By

Published : May 19, 2019, 1:48 PM IST

नई दिल्ली:विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अभी तक भारतीय पूंजी बाजारों से 6,399 करोड़ रुपये की निकासी की है. चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर एफपीआई निकासी कर रहे हैं. इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया था.

अप्रैल में एफपीआई का पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध निवेश 16,093 करोड़ रुपये रहा था. मार्च में उन्होंने 45,981 करोड़ रुपये और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपये का निवेश किया था. हालांकि, मई में यह रुख पलट गया.

ये भी पढ़ें:ईरान पर प्रतिबंध कड़े किए जाने के बाद पेट्रोलियम आपूर्ति घटीः आईई…

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो से 17 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 4,786.38 करोड़ रुपये की निकासी की और ऋण या बांड बाजार से 1,612.62 करोड़ रुपये निकाले.

इस तरह शुद्ध रूप से उनकी निकासी 6,399 करोड़ रुपये रही. विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव से संबंधित अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार विवाद को लेकर आर्थिक वृद्धि की चिंता से एफपीआई निकासी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details