दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कपास उत्पादन 2018-19 में घटकर 321 लाख टन रहने का अनुमान - कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया

फरवरी समीक्षा के बाद यह दूसरा मौका है जब कपास उत्पादन का अनुमान कम किया गया है. कपास उत्पादन का अनुमान कम कर 321 लाख गांठ कर दिया गया था.

कपास उत्पादन 2018-19 में घटकर 321 लाख टन रहने का अनुमान

By

Published : Apr 9, 2019, 9:06 PM IST

मुंबई: कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया ने कपास फसल वर्ष 2018-19 में उत्पादन का अनुमान कम कर दिया है. संगठन के अनुसार आलोच्य वर्ष में कपास का उत्पादन 7 लाख गांठ घटकर 321 लाख गांठ रहने का अनुमान है.

एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि पिछले कपास मौसम 2017-18 में कुल उत्पादन 365 लाख गांठ था. कपास फसल वर्ष अक्टूबर से सितंबर है. फरवरी समीक्षा के बाद यह दूसरा मौका है जब कपास उत्पादन का अनुमान कम किया गया है. उस समय कपास उत्पादन का अनुमान कम कर 328 लाख गांठ कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-टिक टॉक एप पर उच्चतम न्यायालय 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई

एसोसिएशन ने तेलंगाना के मामले में 4 लाख गांठ, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 1-1 लाख गांठ महाराष्ट्र में 80,000 गांठ, कर्नाटक में 75,000 गांठ उत्पादन में कटौती की है. वहीं तमिलनाडु तथा ओड़िशा में क्रमश: 50,000 गांठ और 5,000 गांठ की वृद्धि का अनुमान जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details