नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनियों (smartphone companies) की ओर से इस साल त्योहारी मौसम में कुछ नए मोबाइल फोन (mobile phones) लॉन्च कराए जाने की संभावना है. साथ ही मौजूदा डिवाइसों की कीमतों में सात से दस फीसदी बढ़ोतरी होने की बात चर्चा में है. उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक इसका कारण सेमीकंडक्टर चिप्स (semiconductor chips) जैसे उपकरणों की भारी कमी बताई जा रही है.
कोविड महामारी के दौरान रिमोट कार्यों और स्टडी-फ्राम-होम (study-from-home) ने सेमीकंडक्टर चिप्स की डिमांड को बढ़ा दी है, जिससे विश्व भर में वैश्विक आर्पूति की चेन पर प्रभाव पड़ा है. यहां तक कि चीन में में माल ढुलाई की लागत भी काफी बढ़ गई है जिससे डिवाइस उत्पादकों पर भारी दबाव पड़ रहा है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च निदेशक (Counterpoint Research Director) तरुण पाठक (Tarun Pathak) के अनुसार, किल्लत की स्थिति अगले कुछ तिमाहियों तक मोबाइल फोन उद्योग को प्रभावित करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि देरी या कुछ ने लॉन्च, मौजूदा डिवाइसों की कीमत सात से दस फीसदी बढ़ोतरी और कम ऑफर उपलब्ध कराने की वजह से कई त्योहारी मौसम फीके पड़ सकते हैं. हालांकि, इन चुनौतियों के बावजूद इस बार की त्योहारी मौसम में डिमांड मजबूत रहेंगे. चिप की कमी के बीच, 4जी चिपसेट (4G chipsets) का उपयोग किया जा रहा है, जो कि इस साल दूसरी छमाही तक जारी रहेगा.
“सभी महत्वपूर्ण त्योहारों का मौसम कई तरह से प्रभावित होगा जैसे देरी या कम नए लॉन्च, मौजूदा उपकरणों के लिए मूल्य निर्धारण में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि, और कम ऑफ़र। हालांकि, इस त्योहारी सीजन में मांग मजबूत रहने की संभावना है। चिप की कमी के बीच, 4जी चिपसेट प्रभावित हुए हैं और इसके 2021 की दूसरी छमाही तक बने रहने की संभावना है।”