दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 30, 2021, 2:19 PM IST

ETV Bharat / business

चीनी कंपनी दीदी ग्लोबल ने शेयर पुनर्खरीद योजना की रिपोर्ट का खंडन किया

चीन की कंपनी दीदी ग्लोबल इंक ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट का खंडन किया कि वह जून में अपने अमेरिकी आईपीओ के बाद आई भारी गिरावट के चलते शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रही है.

दीदी ग्लोबल
दीदी ग्लोबल

बीजिंग : चीन की कंपनी दीदी ग्लोबल इंक ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट का खंडन किया कि वह जून में अपने अमेरिकी आईपीओ के बाद आई भारी गिरावट के चलते शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रही है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि निवेशकों की शिकायतों का समाधान करने के लिए दीदी और उसके बैंकर शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रहे हैं.

चीन की सरकार द्वारा देश की बड़ी कंपनियों को डेटा सुरक्षा और विदेशों में शेयर सूचीबद्ध कराने के मुद्दे पर चेतावनी दी थी.

दीदी के शेयर अमेरिकी बाजार में 30 जून को सूचीबद्ध होने के बाद से 25 प्रतिशत गिर चुके हैं, क्योंकि कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया गया है और डेटा सुरक्षा को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई है.

पढ़ें :-देवयानी इंटरनेशनल का 1,838 करोड़ रुपये का आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा

दीदी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, कंपनी पुष्टि करती है कि उपरोक्त जानकारी (वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट) सही नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह साइबर सुरक्षा समीक्षा में चीन के संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details