दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट प्रभाव: सेंसेक्स 1200 अंक और उछला, निफ्टी 14,600 के ऊपर

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ.

By

Published : Feb 2, 2021, 6:15 PM IST

बजट प्रभाव: सेंसेक्स 1200 अंक और उछला, निफ्टी 14,600 के ऊपर
बजट प्रभाव: सेंसेक्स 1200 अंक और उछला, निफ्टी 14,600 के ऊपर

मुंबई :बजट के बाद बाजार में तेजी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल आया. वहीं एनएसई निफ्टी 14,600 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,000 के स्तर तक गया. कारोबार के दौरान इसमें 1,554 अंक का उतार-चढ़ाव आया.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ.

बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स दो सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है. वहीं निफ्टी में 1,007.25 अंक यानी 7.38 प्रतिशत की तेजी आयी है.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल हैं. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ के साथ बंद हुए.

ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि अधिक पूंजीगत व्यय, प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर यथास्थिति और पूंजी लाभ कर में बढ़ोतरी नहीं किये जाने जैसे बजट में किये गये प्रस्तावों का बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है.

शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,494.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें :आईओसी पाइपलाइन परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण करेगी, कई निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह वृद्धि को गति देने वाला सहसिक बजट है. कोविड-कर और आयकर पर अधिभार को लेकर आशंका थी, लेकिन बजट में इसका प्रस्ताव नहीं किया गया, जिसका अच्छा संदेश गया है.

अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बातचीत के बीच एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही. विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 72.96 पर बंद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details