मुंबई :बजट के बाद बाजार में तेजी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल आया. वहीं एनएसई निफ्टी 14,600 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,000 के स्तर तक गया. कारोबार के दौरान इसमें 1,554 अंक का उतार-चढ़ाव आया.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ.
बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स दो सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है. वहीं निफ्टी में 1,007.25 अंक यानी 7.38 प्रतिशत की तेजी आयी है.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल हैं. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ के साथ बंद हुए.