दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विमान ईंधन की कीमत में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि, अब भी पेट्रोल-डीजल से सस्ता

एटीएफ की कीमत में यह पिछले चार महीनों में पहली वृद्धि है. इस बढ़ोत्तरी के चलते एटीएफ की कीमत इस साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Mar 1, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Mar 1, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतें शुक्रवार को 8.15 प्रतिशत बढ़ गईं. यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने के चलते की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की कीमत 8.15 प्रतिशत यानी 4,734.15 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 62,795.12 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.

एटीएफ की कीमत में यह पिछले चार महीनों में पहली वृद्धि है. इस बढ़ोत्तरी के चलते एटीएफ की कीमत इस साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. एटीएफ की कीमतें हर माह की पहली तारीख को पिछले महीने के कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के औसत के आधार पर संशोधित की जाती हैं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर उत्पाद नीति को मंत्रिमंडल की मंजूरी

फरवरी में एटीएफ की कीमतें अपरिवर्तित रही थीं. उससे पहले जनवरी में इसकी कीमत 14.7 प्रतिशत यानी 9,990 रुपये प्रति किलोलीटर और दिसंबर में 10.9 प्रतिशत यानी 8,327.83 रुपये प्रति किलोलीटर घटी थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 67.12 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे में तुलना करने पर एटीएफ की कीमत 62,795.12 रुपये प्रति किलोलीटर है जो 62.79 रुपये प्रति लीटर बैठती है. एटीएफ की कीमत दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बाहर बेचे जाने वाले मिट्टी के तेल (केरोसिन) की कीमत 64.46 रुपये प्रति लीटर से भी कम है.

(भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details