शेनझेन : चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवेई टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को 5जी सेवाओं की बाजार मांग के अनुमान में बढ़ोतरी की है और साल 205 तक इस अल्ट्रा फास्ट स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं के 2.8 अरब 5जी यूजर्स के साथ 58 फीसदी वैश्विक कवरेज का अनुमान लगाया है.
हुआवेई टेक्नॉलजीज के डिप्टी चेयरमैन केन हू ने यहां दो दिवसीय हुआवेई वैश्विक विश्लेषक सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए कहा, "साल 2025 तक 5जी ग्राहक आधार 2.8 अरब होगा. इस तकनीक आधारित सेवाओं के दायरे में दुनिया की 58 फीसदी आबादी होगी. इन सेवाओं के लिए 65 लाख बेस स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि ग्राहकों की इतनी बड़ी संख्या को सेवा प्रदान किया जा सके."
उन्होंने यह भी कहा कि हुआवेई ने दुनिया भर के बाजारों में तेजी से प्रवेश किया है और अब तक विभिन्न देशों में 5जी के 40 अनुबंध कर चुकी है.