दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बंबई शेयर बाजार में 40 शेयर 52 सप्ताह की ऊंचाई पर, जबकि 87 एक साल के निचले स्तर पर - Titan

कारोबार के शुरुआती दौर में ही 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये जबकि 87 शेयर ऐसे भी रहे हैं जो उनके पिछले एक साल के निचले स्तर तक गिर गये. इनमें बायकॉन, बिनानी इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट और मोंसेंटो के नाम भी शामिल हैं.

बंबई शेयर बाजार में 40 शेयर 52 सप्ताह की ऊंचाई पर, जबकि 87 एक साल के निचले स्तर पर

By

Published : May 20, 2019, 2:29 PM IST

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में तेजी का रुख रहा और इस दौर में कम से कम 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये. कारोबार अभी जारी है.

लोकसभा चुनावों के लिए सात चरणों में हुए मतदान का रविवार को अंतिम दिन था. मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के मतदान बाद सर्वेक्षण जारी किये गये जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने का अनुमान सामने आया है. इन अनुमानों के बाद आज शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में ही 900 अंक से अधिक चढ़ गया.

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च हुआ शाओमी का 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला रेडमी नोट 7एस

जिन शेयरों के दाम अपने पिछले 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचे हैं उनमें बजाज फाइनेंस, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ, टाइटन, कोटक महिन्द्रा और पीवीआर के शेयर प्रमुख रहे.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कुल शेयरों में से 2,286 में कारोबार हुआ जिनमें से 1,718 के दाम बढ़े हैं जबकि 440 में गिरावट रही और 129 शेयर मूल्यों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

कारोबार के शुरुआती दौर में ही 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये जबकि 87 शेयर ऐसे भी रहे हैं जो उनके पिछले एक साल के निचले स्तर तक गिर गये. इनमें बायकॉन, बिनानी इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट और मोंसेंटो के नाम भी शामिल हैं.

इस दौरान 115 कंपनियों के शेयर मूल्य दिन की निर्धारित अधिकतम सीमा पर पहुंच गये जबकि 119 तय मानदंडों के दायरे में दिन की न्यूनतम सीमा को छू गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details