नई दिल्ली:देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की है. इससे ग्राहकों के लिए रिटर्न घटेगा.
एसबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि ब्याज में गिरावट तथा नकदी अधिशेष के मद्देनजर एसबीआई ने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 26 अगस्त से प्रभावी होंगी.
बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.30 से 0.70 प्रतिशत की कटौती की गई है. बैंक ने सात से 45 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर पांच से घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दी है. इसी तरह 46 से 179 दिन और 180 दिन से एक साल से कम की जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की गई है.