दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बढ़ता विदेशी निवेश भारत के प्रति निवेशकों की प्राथमिकता को दर्शाता है: गोयल - पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में एफडीआई में वृद्धि देश में वैश्विक निवेशकों की प्राथमिकता को इंगित करती है.

बढ़ता विदेशी निवेश भारत के प्रति निवेशकों की प्राथमिकता को दर्शाता है: गोयल
बढ़ता विदेशी निवेश भारत के प्रति निवेशकों की प्राथमिकता को दर्शाता है: गोयल

By

Published : Nov 28, 2020, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: जुलाई-सितंबर 2020 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ाकर 28.1 बिलियन अमरीकी डॉलर होना देश के सक्षम वातावरण के लिए वैश्विक निवेशकों की पसंद को दर्शाता है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह बात कही.

सितंबर तिमाही 2019 के दौरान एफडीआई 14.06 बिलियन अमरीकी डॉलर था.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कोविड के बावजूद, एफडीआई साल-दर-साल ऊपर की ओर दोगुना हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के सक्षम वातावरण के लिए वैश्विक निवेशकों की प्राथमिकता का संकेत देते हुए, जुलाई-सितंबर तिमाही में एफडीआई 14.06 बिलियन अमरीकी डालर से बढ़कर 28.1 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया."

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में एफडीआई चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 15 प्रतिशत बढ़कर 30 बिलियन डॉलर हो गया.

(पीटीआई)

ये भी पढ़ें:विदेशी मुद्रा भंडार 2.518 अरब डॉलर बढ़कर 575.29 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details