दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई, पिछले 14 महीने में सबसे ज्यादा - सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई. पिछले साल सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 3.70 प्रतिशत रही थी.

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई

By

Published : Oct 14, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत पर पहुंच गई. सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए. इसकी प्रमुख वजह बीते माह में खाद्यान्न कीमतों का ऊंचा रहना है.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दर अगस्त में 3.28 प्रतिशत रही थी. एक साल पहले सितंबर 2018 में यह 3.70 प्रतिशत रही थी.

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई

ये भी पढ़ें-सितंबर में थोक महंगाई दर घटकर तीन साल के निचले स्तर 0.33 प्रतिशत पर

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर में खाद्यान्न क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर 5.11 प्रतिशत रही जो अगस्त में 2.99 प्रतिशत थी.

समीक्षावधि में सब्जियों की मुद्रास्फीति 15.40 प्रतिशत रही.हालांकि, मुख्य मुद्रास्फीति (खुदरा और थोक को मिलाकर) दर अभी भी रिजर्व बैंक द्वारा तय किए गए दायरे में बनी हुई है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details