दिल्ली

delhi

ऋण शोधन दिवाला कार्रवाई के जरिये 4 लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली: अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 7, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:20 PM IST

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 70वें सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत फंसे कर्ज में से 4 लाख करोड़ रुपये की वसूली एक बड़ी उपलब्धि है.

ऋण शोधन दिवाला कार्रवाई के जरिये 4 लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली: अनुराग ठाकुर
ऋण शोधन दिवाला कार्रवाई के जरिये 4 लाख करोड़ रुपये फंसे कर्ज की वसूली: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार के वित्तीय संस्थानों में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी लाने के प्रयास के कारण ऋण शोधन एवं दिवाला कार्यवाही के जरिये 4 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है जो बड़ी उपलब्धि है.

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 70वें सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में फंसे कर्ज लाने के लिये प्रयास किये हैं.

ये भी पढ़ें-मांग बढ़ाने के लिए गरीबों के हाथ में पैसा दे सरकार: चिदंबरम

दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत फंसे कर्ज में से 4 लाख करोड़ रुपये की वसूली एक बड़ी उपलब्धि है. ठाकुर ने कहा कि सरकार आधार होने पर पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. इसमें कोई अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details