दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिजर्व बैंक ने आईएल एंड एफएस को लेकर बैंकों को जारी परपित्र वापस लिया - आईएल एंड एफएस

आरबीआई ने बुधवार को कहा, "एनसीएलएटी के दो मई 2019 के आदेश को देखते हुए 24 अप्रैल को जारी परिपत्र को वापस लिया जाता है."

रिजर्व बैंक ने आईएल एंड एफएस को लेकर बैंकों को जारी परपित्र वापस लिया

By

Published : May 9, 2019, 7:15 PM IST

मुंबई:रिजर्व बैंक ने संकट में फंसी आईएल एंड एफएस को लेकर बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को जारी परिपत्र वापस ले लिया है. इस परिपत्र को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश के बाद वापस लिया गया है.

इसमें बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को आईएल एंड एफएस में किये गये निवेश और प्रावधानों के बारे में विस्तृत घोषणा करने को कहा गया था. पिछले सप्ताह अपीलीय न्यायाधिकरण ने बैंकों को इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस ) तथा उसकी समूह की कंपनियों से कर्ज नहीं लौटने वाले खातों को फंसे कर्ज के रूप में घोषित करने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें-अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से तिरुपुर निटवेअर को होगा फायदा

आरबीआई ने बुधवार को कहा, "एनसीएलएटी के दो मई 2019 के आदेश को देखते हुए 24 अप्रैल को जारी परिपत्र को वापस लिया जाता है." परिपत्र में बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों से आईएल एंड एफएस तथा उसकी समूह की इकाइयों को दिये गये कर्ज के बारे में घोषणा करने को कहा गया था.

नकदी संकट में फंसे आईएल एंड एफएस समूह के ऊपर 94,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. समूह की कई कंपनियों ने कर्ज पर ब्याज भुगतान में चूक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details