दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएनबी ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कमी की

बैंक ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत कम की गयी है.

पीएनबी ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कमी की
पीएनबी ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत कमी की

By

Published : Jun 1, 2020, 11:36 PM IST

मुंबई: दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कर्ज पर रेपो दर से जुड़ा ब्याज 0.40 प्रतिशत सस्ता करने की सोमवार को घोषणा की. अब यह ब्याज दर 7.05 प्रतिशत से कम होकर 6.65 प्रतिशत हो जायेगी.

बैंक ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज के लिये सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत कम की गयी है.

बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर को भी 0.50 प्रतिशत घटाकर 3.25 प्रतिशत कर दिया है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन से निकलने पर वित्तीय क्षेत्र को खड़ा करना सबसे बड़ी चुनौती: पनगढ़िया

बैंक ने कहा कि संशोधित दरें एक जुलाई से प्रभावी होगी।इससे पहले पिछले सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details