दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी ने बैठक कर विदेशी निवेश आकर्षित करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये विस्तृत चर्चा

बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंडों, परिसरों आदि में परखे हुये, तैयार बुनियादी ढांचे के काम को बढ़ावा देने के लिये एक योजना विकसित की जानी चाहिये और इन्हें जरूरी वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिये.

By

Published : Apr 30, 2020, 8:57 PM IST

मोदी ने बैठक कर विदेशी निवेश आकर्षित करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये विस्तृत चर्चा
मोदी ने बैठक कर विदेशी निवेश आकर्षित करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय निवेश बढ़ाने के साथ साथ अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा की. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक की.

बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि, भूखंडों, परिसरों आदि में परखे हुये, तैयार बुनियादी ढांचे के काम को बढ़ावा देने के लिये एक योजना विकसित की जानी चाहिये और इन्हें जरूरी वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध कराया जाना चाहिये.

मोदी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेशकों को बनाये रखने, उनकी समस्याओं को देखने तथा उन्हें समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक केंद्रीय और राज्य मंजूरियां प्राप्त करने में मदद करने के हर संभव कदम सक्रियता से उठाये जाने चाहिये.

ये भी पढ़ें:रिलायंस जियो का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 177 प्रतिशत उछलकर 2,331 करोड़ रुपये

बैठक में तेजी से देश में निवेश लाने और भारतीय घरेलू क्षेत्र को बढ़ावा देने की विभिन्न रणनीतियों पर भी चर्चा हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details