मुंबई: कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई अनिश्चितता के बीच ज्यादातर लोग रोजगार सुरक्षा और अधिक वेतन के लिए सरकारी नौकरी को तरजीह दे रहे हैं.
अड्डा-247 प्लेटफार्म पर 6,500 लोगों के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. सर्वेक्षण में शामिल लोग सरकारी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं.
ये भी पढ़ें-वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं? जानिए इससे बचने के 5 तरीके
प्रतिक्रिया देने वाले 18 साल से 30 साल के बीच हैं और इनमें नौकरीपेशा तथा छात्र, दोनों शामिल हैं और ये पूरे भारत में 10 शहरों से हैं.