नई दिल्ली:देश में वाहन बिक्री के आंकड़े अगस्त में भी खराब रहे और वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार यह 1997-98 के बाद इस बार अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी है. सियाम उसी साल से बाजार के आंकड़े जारी कर रहा है.
हालांकि सियाम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक इसका असर यात्री वाहन, दोपहिया वाहन समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में दिखा है और यह लगातार दसवें महीने घटी है.
अगस्त में वाहनों की यात्री, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों की कुल थोक बिक्री 18,21,490 वाहन रही. यह अगस्त 2018 की 23,82,436 वाहन थोक बिक्री के मुकाबले 23.55 प्रतिशत कम है.
जुलाई में वाहनों की कुल बिक्री में 19 साल की सबसे तेज गिरावट 18.71 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. जुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे.
ये भी पढ़ें-अशोक लेलैंड के कई संयंत्रों में उत्पादन ठप, जानिए कहां और कितने दिन बंद रहेंगे प्लांट
इसी तरह यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सबसे अधिक बुरी रही है. यह 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रही है जो अगस्त 2018 में 2,87,198 वाहन थी. इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में सबसे खराब स्थिति यानी 30.98 प्रतिशत गिरकर 2,00,790 वाहन थी.
यात्री वाहन श्रेणी में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त में 36.14 प्रतिशत घटकर 93,173 वाहन रही. हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 16.58 प्रतिशत गिरकर 38,205 और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 31.58 प्रतिशत घटकर 13,504 वाहन रही है.
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी.