नई दिल्ली :वैश्विक सलाहकार फर्म ईएंडवाई और उद्योग संगठन फिक्की ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र महामारी के चलते 2020 में 24 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रह गया था, लेकिन इस साल यह वृद्धि दर्ज करेगा और 2025 तक क्षेत्र का आकार लगभग दोगुना होकर 2.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में इस क्षेत्र का आकार 43,900 करोड़ रुपये घटकर 1.38 लाख करोड़ रुपये रह गया था और आय लगभग 2017 के स्तर पर वापस आ गई थी.
इसमें आगे कहा गया है कि 2020 की अंतिम तिमाही के दौरान आय में सुधार देखने को मिला और यह क्षेत्र 2021 में 25 प्रतिशत सुधार दर्ज करते हुए 1.73 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. इसके बाद 13.7 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 2023 में 2.23 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है.
इस क्षेत्र की आय 2019 में 1.82 लाख करोड़ रुपये थी.