दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक घटायीं

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि एक दिन और एक महीने की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 प्रतिशत थीं.

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक घटायीं

By

Published : Jul 10, 2019, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है. यह ब्याज दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी.

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि एक दिन और एक महीने की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 प्रतिशत थीं.

ये भी पढ़ें-कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अपने कारखानों में एलईडी लाइटिंग का उपयोग करेगी कोका-कोला

इसी तरह तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाया गया है. यह क्रमश: 8.45, 8.55 और 8.65 प्रतिशत हो गयी हैं. पहले यह क्रमश: 8.5, 8.6 और 8.7 प्रतिशत थीं.

इसी सप्ताह रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जतायी थी कि रेपो दरों में की गयी कमी का लाभ बैंक जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. वर्ष 2019 में रेपो दरों में अब तक 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की जा चुकी है और मौजूदा समय में यह 5.75 प्रतिशत है. मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details