दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में विदेशी कर्मचारियों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई

अध्ययन में कहा गया है कि बाहर खाने की लागत में कमी आने से विदेशी कार्यकारियों के लिये कुल महंगाई की दर साल भर पहले के 5.57 प्रतिशत से कम होकर 1.76 प्रतिशत पर आ गयी है.

By

Published : Jun 26, 2019, 9:57 PM IST

भारत में विदेशी कर्मचारियों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई

मुंबई: देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में विदेशी कार्यकारियों पर महंगाई के कारण पड़ने वाला दबाव 2019 में तेजी से कम हुआ है. यह एक औसत भारतीय के ऊपर महंगाई से पड़ने वाले दबाव से कम है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

मानव संसाधन परामर्श कंपनी मर्सर के अध्ययन के अनुसार, मुंबई अभी भी विदेशी कार्यकारियों के लिए सबसे महंगा भारतीय शहर है. इस पैमाने पर कोलकाता को सबसे सस्ता शहर बताया गया है.

ये भी पढ़ें-भारतीय हल्दी का सबसे बड़ा खरीदार है उत्तरी अमेरिका

अध्ययन में कहा गया है कि बाहर खाने की लागत में कमी आने से विदेशी कार्यकारियों के लिये कुल महंगाई की दर साल भर पहले के 5.57 प्रतिशत से कम होकर 1.76 प्रतिशत पर आ गयी है.

हालांकि औसत भारतीय के लिये खुदरा मुद्रास्फीति इस दौरान कम होकर 2.50 प्रतिशत पर आ गयी है. वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक इसके बढ़कर 3.70 प्रतिशत पर पहुंच जाने की आशंका है.

अध्ययन में मुंबई को 67वां सबसे महंगा शहर बताया गया है. यह पिछले साल की तुलना में दो स्थान नीचे है. अध्ययन में 209 शहरों का आकलन किया गया है. इसमें हांगकांग को लगातार दूसरे साल सबसे महंगा शहर बताया गया है. इसके बाद तोक्यो, सिंगापुर और सियोल का स्थान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details