दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबार शुरू करने में श्रमिकों और कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण - कच्चा माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण

सीआईआई ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के संबंध में सुझाव दिया है कि संक्रमण से मुक्त इलाकों में उद्योगों को बिना परमिट की जरूरत के परिचालन की अनुमति दी जाये.

कारोबार शुरू करने में श्रमिकों, कच्चा माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण
कारोबार शुरू करने में श्रमिकों, कच्चा माल की आवाजाही मुख्य बाधा: सीआईआई सर्वेक्षण

By

Published : Apr 26, 2020, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: उद्योग संगठन सीआईआई का कहना है कि कामकाज शुरू करने के मामले में उद्योग जगत के समक्ष उपक्रमों को परमिट, श्रमिकों को कर्फ्यू पास तथा कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधाएं हैं.

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने देश भर की 180 कंपनियों के सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकाला है.

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "सीआईआई ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के संबंध में सुझाव दिया है कि संक्रमण से मुक्त इलाकों में उद्योगों को बिना परमिट की जरूरत के परिचालन की अनुमति दी जाये. उनके लिये सिर्फ प्रशासन को सूचित करने की आवश्यकता होनी चाहिये. कामगारों को कंपनी के द्वारा जारी पत्र के आधार पर आने-जाने की मंजूरी दी जानी चाहिये तथा उन्हें अपने वाहनों से आने-जाने की भी छूट मिलनी चाहिये."

ये भी पढ़ें-एफपीआई ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले

सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश कंपनियों ने माना कि गृह मंत्रालय के द्वारा 15 और 16 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों को राज्य सरकारों ने भी स्पष्ट तौर पर आगे बढ़ाया. हालांकि 46 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि परमिट की मंजूरी या तो नहीं दी गयी या इसमें देरी की गयी. वहीं, 40 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि उन्हें आसानी से परमिट मिल गया.

सीआईआई ने इस बारे में सुझाव दिया कि परमिट के आवेदन पर निर्णय लेने की एक समयसीमा तय की जानी चाहिये. यदि तय समयसीमा में निर्णय नहीं लिया जाये तो संबंधित आवेदन को स्वत: मंजूरी मिल जानी चाहिये.

दो तिहाई कंपनियों का मानना रहा कि कर्मचारियों को घर से कार्यस्थल पर लाना और वापस ले जाना बड़ी दिक्कत बना हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details