नई दिल्ली: उद्योग संगठन सीआईआई का कहना है कि कामकाज शुरू करने के मामले में उद्योग जगत के समक्ष उपक्रमों को परमिट, श्रमिकों को कर्फ्यू पास तथा कच्चे माल की आवाजाही मुख्य बाधाएं हैं.
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने देश भर की 180 कंपनियों के सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकाला है.
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, "सीआईआई ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के संबंध में सुझाव दिया है कि संक्रमण से मुक्त इलाकों में उद्योगों को बिना परमिट की जरूरत के परिचालन की अनुमति दी जाये. उनके लिये सिर्फ प्रशासन को सूचित करने की आवश्यकता होनी चाहिये. कामगारों को कंपनी के द्वारा जारी पत्र के आधार पर आने-जाने की मंजूरी दी जानी चाहिये तथा उन्हें अपने वाहनों से आने-जाने की भी छूट मिलनी चाहिये."
ये भी पढ़ें-एफपीआई ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले