नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी पाबंदियों के चालते से देश में आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह बाधित हुई है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने शनिवार को 'कोविड-19 और भविष्य का कार्य' विषय पर एक वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस महामारी ने एक विशिष्ट तरह की चुनौती पैदा की है जो काफी जटिल और अप्रत्याशित है.
अमिताभ कान्त ने कहा, "हम काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. हमारी आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह बाधित हुई है."
कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए देश में तीन मई तक 40 दिन का लॉकडाउन है. इसी चर्चा में विश्वबैंक के भारत में निदेशक जुनैद कमाल अहमद ने विकासशील देशों से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि देश अपने काम करने के तरीके को बदलें. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत एक शानदार योजना है, लेकिन आने वाले वर्षों में यह जरूरी हो जाता है कि भारत इससे आगे बढ़े.
टीमलीज के चेयरमैन मनीष सभरवाल ने कहा, "घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) से निरंतरता बनी हुई है, लेकिन हमें उत्पादकता भी हासिल करनी है. दीर्घावधि में हमें यह सुनिश्चित करना है कि 'रिमोट वर्किंग' सभी के लिए लाभकारी हो."