दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश का सेवा निर्यात फरवरी में 5.5 प्रतिशत बढ़ा

इस साल फरवरी में सेवा आयात 3.3 प्रतिशत घटकर 9.81 अरब डालर रहा. एक साल पहले, इसी महीने में यह 10.14 अरब डालर था. इस साल जनवरी में आयात 11.3 अरब डालर था.

देश का सेवा निर्यात फरवरी में 5.5 प्रतिशत बढ़ा

By

Published : Apr 16, 2019, 9:26 AM IST

मुंबई: देश का सेवा निर्यात 2018-19 के फरवरी महीने में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 16.58 अरब डालर पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी महीने में यह 15.71 अरब डालर था. रिजर्व बैंक के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार, फरवरी 2019 का निर्यात जनवरी के 17.75 अरब डालर से कम है.

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में सेवा आयात 3.3 प्रतिशत घटकर 9.81 अरब डालर रहा. एक साल पहले, इसी महीने में यह 10.14 अरब डालर था. इस साल जनवरी में आयात 11.3 अरब डालर था.

ये भी पढ़ें-देश का निर्यात मार्च में 11 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा कम हुआ

केंद्रीय बैंक करीब 45 दिन के अंतराल पर देश के अंतरराष्ट्रीय व्यापार का मासिक आंकड़ा जारी करता है. सेवाओं का मासिक आंकड़ा अस्थायी होती है और तिमाही आधार पर भुगतान संतुलन का आंकड़ा जारी होने के बाद इसमें संशोधन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details