दिल्ली

delhi

By

Published : May 27, 2020, 10:19 PM IST

ETV Bharat / business

भारत की जीडीपी वृद्धि अगले वित्त वर्ष में उछलकर पांच प्रतिशत पर पहुंच जायेगी: सुब्बाराव

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है. उसने कहा कि यह मंदी भारत की आजादी के बाद चौथी मंदी होगी और शायद यह अब तक की सबसे गहरी मंदी होगी.

भारत की जीडीपी वृद्धि अगले वित्त वर्ष में उछलकर पांच प्रतिशत पर पहुंच जायेगी: सुब्बाराव
भारत की जीडीपी वृद्धि अगले वित्त वर्ष में उछलकर पांच प्रतिशत पर पहुंच जायेगी: सुब्बाराव

मुंबई: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर दुवुरी सुब्बाराव ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश के सकल घरेलू उत्पाद में पांच प्रतिशत गिरावट आ सकती है लेकिन अगले वित्त वर्ष में इसमें वापस पांच प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

वहीं रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है. उसने कहा कि यह मंदी भारत की आजादी के बाद चौथी मंदी होगी और शायद यह अब तक की सबसे गहरी मंदी होगी.

सुब्बाराव ने कहा, "अगले वित्त वर्ष में पांच प्रतिशत वृद्धि की अच्छी संभावना है. इसके पीछे की वजह यह है कि यह (कोविड- 19) कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. हमारे कारखाने खड़े हैं, हमारी ढांचागत सुविधायें जहां हैं वहां खड़ी हैं और हमारी परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार है."

सुब्बाराव एक वेबिनार में बोल रहे थे. यह वेबिनार 'संकट के दौर से गुजर रही - भारतीय अर्थव्यवस्था' विषय पर आयोजित की गई. इसका आयोजन सेंटर फार फाइनेंसियल स्टडीज (सीएफएस) ने किया.

उन्होंने कहा, "जैसे ही लॉकडाउन हटा लिया जायेगा और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने के लिये हरी झंडी दी जायेगी, मुझे पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही आगे बढ़ जायेंगे और कम से कम पांच प्रतिशत (वृद्धि दर) पर पहुंच जायेंगे."

सुब्बाराव ने कहा कि मंदी के इस दौर में उन्हें दो अच्छी चीजें दिखतीं हैं - विदेशी क्षेत्र में काफी हद तक स्थिरता और बंपर कृषि उत्पादन, ये दोनों ही अर्थव्यवस्था को सहारा देंगे.

सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज के बारे में पूछे जाने पर सुब्बाराव ने कहा, "सरकार की राजकोषीय कठिन परिस्थितियों के बीच उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है."

ये भी पढ़ें:एसबीआई ने ईएमआई स्थगन प्रक्रिया किया आसान, कर्जदाताओं को कर रहा एसएमएस से सूचित

उन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान अतिरिक्त कर्ज उठाने के सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है. इसी वेबिनार को संबोधित करते हुये पूर्ववर्ती योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भी कहा कि वित्त वर्ष 2021- 22 में पांच से छह प्रतिशत वृद्धि हासिल होने की संभावना है.

हालांकि, अहलूवालिया ने कहा, "आप इस वृद्धि को सुधार मानने की भूल मत किजिये. यदि आप इस साल पांच प्रतिशत नीचे जाते हैं और अगले वित्त वर्ष में छह प्रतिशत ऊपर आते हैं तो इसका मतलब यही है 2021- 22 में आप उसी स्तर पर पहुंचे हैं जहां 2019- 20 में थे."

अहलूवालिया के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान देश अब तक की सबसे बुरी मंदी का सामना करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वृद्धि दर में तेज गिरावट का मतलब किसी धनी देश के लिये भी बड़ा असरकारी हो सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details