नई दिल्ली: विश्वबैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने रविवार को कहा कि भारत को बड़े स्तर पर राजकोषीय प्रोत्साहन की जरूरत है क्योंकि देश के समक्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक वृद्धि मे नरमी का बड़ा जोखिम है.
उनका सोचना है कि सरकार को अपना घाटा पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक से नए नोट छापने की अपेक्षा करनी पड़ सकती है.
बसु ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि भारत में असमानता पहले से काफी अधिक है और कोरोना वायरस महामारी से इसमें और वृद्धि होगी.
उन्होंने कहा, "दुनिया में हर अर्थव्यवस्था में संकट के बादल हैं और भारत भी इससे अछूता नहीं है."
बसु ने कहा, "हमें बड़े स्तर पर वित्तीय प्रोत्साहन की जरूरत है. भारत में राजकोषीय प्रबंधन के लिये एफआरबीएम (राजकोषीय जवाबदेही और बजट प्रबंधन) कानून, 2003 है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करे. लेकिन एफआरबीएम ऐसा परिष्कृत कानून है जो इस बात को स्वीकार करता है कि प्राकृतिक आपदा के समय हमें अपेक्षाकृत अधिक घाटे की अनुमति होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: एमएसएमई सेक्टर में 90 लाख लोगों को रोजगार देगी योगी सरकार
मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में शून्य हो सकती है. साथ ही संगठन ने राजकोषीय घाटा बढ़ने, अधिक सरकारी कर्ज, कमजोर सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचा तथा नाजुक वित्तीय क्षेत्र का भी संकेत दिया.
बसु ने कहा कि केंद्र को देश के संघीय ढांचे का सम्मान करते हुए राज्यों को अधिक खर्च की अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह सब अल्प अवधि के लिये होना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक ऐसा होने से महंगाई दर बढ़ेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या देश को सरकारी घाटे के मौद्रिकरण (नोट छाप कर घाटा पूरा करना) की जरूरत है, उन्हेंने कहा, "हमें रिजर्व बैंक द्वारा अतिरिक्त नोट छापने की जरूरत पड़ सकती है लेकिन मेरा सुझाव होगा कि इसका उपयोग संयमित रूप से होना चाहिए."
बसु ने कहा, "भारत में असमानता पहले से अधिक है और यह चिंताजनक है. यह आशंका है कि कोरोना महामारी के कारण असामानता और बढ़ेगी."