दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आयकर विभाग ने पांच महीने में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये रिफंड किये

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में पांच महीनों में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

By

Published : Sep 2, 2020, 10:02 PM IST

आयकर विभाग ने पांच महीने में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये रिफंड किये
आयकर विभाग ने पांच महीने में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये रिफंड किये

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में पांच महीनों में 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

इस अवधि में व्यक्तिगत आयकर के मामले में 24.50 लाख करदाताओं को 29,997 करोड़ रुपये वापस किये गये. वहीं कंपनी कर की श्रेणी में 1.68 लाख करदाताओं को 68,628 करोड़ रुपये लौटाये गये.

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, "सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से एक सितंबर, 2020 के बीच 26.2 लाख करदाताओं को 98,625 करोड़ रुपये रिफंड किये. इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 24,50,041 मामलों में 29,997 करोड़ रुपये और कंपनी कर के 1,68,421 करदाताओं को 68,628 करोड़ रुपये लौटाये गये."

ये भी पढ़ें:एयरलाइंस को घरेलू क्षेत्र में 60 फीसदी क्षमता तैनात करने की अनुमति

सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान सुचारू कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है. इसके तहत लंबित कर वापसी के मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details