नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद आगामी बैठक में राजस्व की स्थिति पर चर्चा कर सकती है. परिषद की यह बैठक राज्यों की लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि जारी किये जाने की मांग के बीच होगी. सूत्रों के अनुसार जीएसटी परिषद की बैठक इसी महीने दूसरे पखवाड़े में होने की उम्मीद है.
इसमें राज्यों की राजस्व क्षतिपूर्ति की जरूरतों को पूरा करने के लिये कुछ और उत्पादों पर उपकर बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जा सकता है.
जीएसटी परिषद द्वारा सभी राज्यों के एसजीएसटी आयुक्तों को लिखे पत्र के हवाले से कहा कि यह चर्चा महत्वपूर्ण है क्योंकि जीएसटी में कमी तथा क्षतिपूर्ति उपकर संग्रह पिछले कुछ महीनों से चिंता का कारण बना है.
सूत्र ने कहा कि क्षतिपूर्ति की जरूरत उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है और जो क्षतिपूर्ति उपकर संग्रह किये जा रहे हैं, उससे उसे पूरा करना मुश्किल हो सकता है.