नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को उद्योग के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. वह औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और लॉजिस्टिक्स पर चर्चा करेंगे. उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि कारोबारी नेताओं में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज, आईटीसी से संजीव पुरी और फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी शामिल हैं.
ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्रतिनिधि और प्रमुख भी इस वीडियो-कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे.
संभावना है कि इस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा में लॉजिस्टिक्स अहम मुद्दा हो सकता है.
उद्योग चाहता है कि सरकार लॉजिस्टिक्स के लिए रेलवे की सहायता दे, क्योंकि सड़क परिवहन पर कई प्रतिबंध हैं और ट्रकों के चालक भी अपने घरों को लौट गए हैं. वहीं गोयल के पास रेल मंत्रालय भी है.