दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबारी नेताओं संग लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक गतिविधि शुरू करने पर चर्चा करेंगे गोयल - अमेजन

ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्रतिनिधि और प्रमुख भी इस वीडियो-कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे. संभावना है कि इस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा में लॉजिस्टिक्स अहम मुद्दा हो सकता है.

कारोबारी नेताओं संग लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक गतिविधि शुरू करने पर चर्चा करेंगे गोयल
कारोबारी नेताओं संग लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक गतिविधि शुरू करने पर चर्चा करेंगे गोयल

By

Published : May 1, 2020, 5:58 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को उद्योग के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. वह औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और लॉजिस्टिक्स पर चर्चा करेंगे. उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि कारोबारी नेताओं में बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज, आईटीसी से संजीव पुरी और फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी शामिल हैं.

ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन के प्रतिनिधि और प्रमुख भी इस वीडियो-कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे.

संभावना है कि इस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा में लॉजिस्टिक्स अहम मुद्दा हो सकता है.

उद्योग चाहता है कि सरकार लॉजिस्टिक्स के लिए रेलवे की सहायता दे, क्योंकि सड़क परिवहन पर कई प्रतिबंध हैं और ट्रकों के चालक भी अपने घरों को लौट गए हैं. वहीं गोयल के पास रेल मंत्रालय भी है.

प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनियां जो इस बैठक का हिस्सा होंगी, उनमें डीएचएल, गती कार्गो, गेटवे रेल फ्रेट आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:वैश्विक स्मार्टफोन मार्केट में 13 प्रतिशत की गिरावट, सैमसंग शीर्ष ब्रांड

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए किया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन तीन मई को समाप्त होने वाला है. ऐसी आशंका है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. लेकिन बड़ी उम्मीद यह है कि यदि लॉकडाउन बढ़ाया गया तो आर्थिक गतिविधियों और माल की आवाजाही के मामले में छूट प्रदान की जाएगी.

उद्योग मंडल ने कहा कि कोविड-19 से हुए प्रभाव और लॉकडाउन और महामारी से बचने के तरीके भी इस बातचीत में शामिल होंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details