दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एफपीआई ने अप्रैल में अभी तक पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ रुपये डाले

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक कारकों से इस रुख में बदलाव आया है. मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 45,981 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 7, 2019, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल महीने के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजार में 8,634 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू और वैश्विक कारकों से इस रुख में बदलाव आया है. मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 45,981 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

वित्त वर्ष 2018-19 में विदेशी निवेशकों ने 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से पांच अप्रैल के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 8,989.08 करोड़ रुपये का निवेश किया.

इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 355.27 करोड़ रुपये की निकासी की. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,634 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें : लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स के विलय प्रस्ताव की जांच करेगी आरबीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details