नई दिल्ली : विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी के लिए तेजी से तकनीकी विकास को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रोफेसर कौशिक बसु ने कहा है कि अर्थव्यवस्थाओं का संरक्षणवाद मदद नहीं करेगा क्योंकि प्रौद्योगिकी ने दुनिया में अपना व्यवसाय संचालित करने का तरीका बदल दिया है.
आईआईटी दिल्ली में एक व्याख्यान देते हुए, प्रोफेसर ने कहा कि दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और विश्व भर के राजनीतिक नेताओं को दुनिया के बेहतर आर्थिक विकास के लिए शांति सुनिश्चित करनी चाहिए.
आईआईटी दिल्ली के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित डॉ. पीसी बंसिल मेमोरियल में व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आज चुनौती यह है कि विश्व अर्थव्यवस्था एक के बाद एक संकट से परेशान है.
पढ़ें : जलमार्ग से व्यापार बढ़ाने को जल्द द्विपक्षीय समझौता करेंगे भारत और बांग्लादेश : कैलाश अग्रवाल
प्रोफेसर बसु ने वैश्वीकरण की आलोचना करने वाले लोगों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह किसी व्यक्ति या देश द्वारा की गई या शुरू की गई चीज नहीं है, बल्कि यह विकास की प्रक्रिया के दौरान स्वयं उत्पन्न हुई है.
उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने का कोई फायदा नहीं है. यह तकनीकी विकास ऐतिहासिक है और मानव जाति को इससे बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कई सभ्यताओं को इसलिए नष्ट कर दिया गया, क्योंकि वे तकनीकी प्रगति के साथ खड़े नहीं हो सके. साथ ही समझाया कि भविष्य में प्रौद्योगिकी के साथ कैसे काम किया जाए.