दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चीन ने अमेरिका से कहा: लंबे समय तक नुकसान पहुंचाने वाले कदम मत उठाइए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी कंपनियों को विदेशों में बने दूरसंचार उपकरणों के इस्तेमाल से प्रतिबंधित करने के कुछ दिन बाद दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई. ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की प्रमुख कंपनी हुआवेई को प्रतिबंधित करने के लिए यह कदम उठाया है.

By

Published : May 19, 2019, 7:41 PM IST

चीन ने अमेरिका से कहा: लंबे समय तक नुकसान पहुंचाने वाले कदम मत उठाइए

बीजिंग: चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से कहा है कि उन्हें चीन के हितों को 'नुकसान पहचाने वाले कदमों' के साथ "ज्याद आगे नहीं बढ़ना चाहिए." चीनी नेता ने कहा कि आपसी सहयोग से दोनों देशों के हक में है जबकि विवाद से दोनों को नुकसान ही होगा. चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग ने शनिवार को पोम्पिओ से टेलिफोन पर बातचीत की.

ये भी पढ़ें:भुगतान प्रणाली पर आरबीआई का दृष्टिपत्र से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल: फिनटेक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी कंपनियों को विदेशों में बने दूरसंचार उपकरणों के इस्तेमाल से प्रतिबंधित करने के कुछ दिन बाद दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई. ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की प्रमुख कंपनी हुआवेई को प्रतिबंधित करने के लिए यह कदम उठाया है.

बीजिंग ने ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते शुल्क एवं अन्य मुद्दों को लेकर व्यापारिक मोर्चे पर तनातनी देखने को मिल रही है. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है. वांग ने पोम्पिओ से कहा, "हम अमेरिकी पक्ष से बहुत आगे बढ़कर कदम नहीं उठाने का आग्रह करते हैं."'

ABOUT THE AUTHOR

...view details