नई दिल्ली:नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि संसाधनों के यथासंभव अधिकतम उपयोग यानी पुनर्चक्रण अर्थव्यवस्था में अगले पांच से सात वर्षो में 1.4 करोड़ नौकरियां सृजित होने तथा लाखों नए उद्यमियों के तैयार करने की क्षमता है.
उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कांत ने कहा कि पुनर्चक्रण (सर्कुलर) अर्थव्यवस्था को लागू करने के लिए सतत विकास और संसाधनों का यथासंभव अधिकतम उपयोग करना समय की मांग है.
पुनर्चक्रण अर्थव्यवस्था से आशय ऐसी प्रणाली से है, जिसमें कचरे को बर्बाद करने के बजाय नए उत्पादों और इस्तेमाल की वस्तुओं को बनाने में उसका उपयोग तथा उसका इस्तेमाल किया जाता है.