नई दिल्ली: भारतीय निर्यातकों के महासंघ फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (फियो) का कहना है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार संभवतया उतना कारगर नहीं है. वजह घरेलू उद्योगों का पड़ोसी मुल्क से आने वाले सामान पर निर्भर होना है.
निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष एस. के. सर्राफ ने कहा कि चीनी सामान पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें सीमित करने में भारत को सावधानी बरतने की जरूरत है.
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि यह व्यवहारिक नहीं है क्योंकि हम बहुत ज्यादा चीनी उत्पादों पर निर्भर करते हैं.
सर्राफ ने कहा कि भारत चीनी सामान पर अपनी निर्भरता तभी कम कर सकता है जब वह उन सामानों के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाए जिनके लिए वह दूसरे बाजारों पर निर्भर है.
लद्दाख में चीन और भारत के बीच सीमा विवाद और हिंसक झड़प के बाद देशभर के विभिन्न हल्कों में चीनी सामान के बहिष्कार की भावना बढ़ रही है.