नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आगामी आम चुनाव में पार्टी को फिर से चुने जाने पर मध्यम वर्ग की मदद करने के लिए टैक्स स्लैब को संशोधित करेगी.
घोषणापत्र में लिखा गया कि, "हम अपनी नीति के साथ इसी तरह से जारी रखेंगे जैसे कि कर की दर कम करना, जिससे ईमानदार कर दाताओं को पुरस्कृत किया जा सके और अनुपालन में सुधार हो सके."
चुनाव 2019: भाजपा ने फिर से चुने जाने पर टैक्स स्लैब में संशोधन का किया वादा - चुनाव 2019
घोषणापत्र में भाजपा ने कहा कि हाल के बजट में बड़ी कर राहत प्रदान करने के बाद, मध्यम आय वाले परिवारों के हाथों में अधिक नकदी और अधिक क्रय शक्ति सुनिश्चित करने के लिए टैक्स स्लैब को संशोधित करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-भाजपा के संकल्प पत्र पर किसान नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
घोषणापत्र में भाजपा ने कहा कि हाल के बजट में बड़ी कर राहत प्रदान करने के बाद, मध्यम आय वाले परिवारों के हाथों में अधिक नकदी और अधिक क्रय शक्ति सुनिश्चित करने के लिए टैक्स स्लैब को संशोधित करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है.
इसके साथ ही भाजपा ने साल 2025 तक देश को 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है. वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए एक लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी की भी योजना है.
घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत को विकसित देश बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
वर्तमान टैक्स स्लैब