दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एशिया-प्रशांत में विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में बेंगलुरू

फर्म ने अपनी एशिया प्रशांत निवेश इंटनेंशन सर्वेक्षण 2019 में कहा कि पहले रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) पेश होने के साथ भारत, एपीएसी में शीर्ष पांच पसंदीदा रियल एस्टेट बाजारों में से एक रहा.

एशिया-प्रशांत में विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में बेंगलुरू

By

Published : Jun 19, 2019, 6:13 PM IST

नई दिल्ली:बेंगलुरू एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष दस शहरों में पहली बार शुमार हुआ है. पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में यहां 1.6 अरब डॉलर का रियल एस्टेट निवेश हुआ. संपत्ति से जुड़ी सलाह देने वाली कंपनी सीबीआरई ने यह जानकारी दी.

इससे पहले 2017-18 में बेंगलुरू में कुल रियल एस्टेट निवेश करीब 80 करोड़ डॉलर था.

ये भी पढ़ें-जनवरी 2020 के बाद विंडोज-7 को अपडेट नहीं करेगी माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज-10 इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

फर्म ने अपनी एशिया प्रशांत निवेश इंटनेंशन सर्वेक्षण 2019 में कहा कि पहले रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) पेश होने के साथ भारत, एपीएसी में शीर्ष पांच पसंदीदा रियल एस्टेट बाजारों में से एक रहा.

एंबेसी समूह और ब्लैकस्टोन ग्रुप एलपी ने इस साल मार्च में पहला रीट पेश किया. इससे 4,750 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

सीबीआरई के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका) अंशुमन मैगजीन ने कहा, "कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का मुख्यालय बेंगलुरू में होने के नाते दुनिया भर में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है. इस आधार पर बेंगलुरू पंसदीदा निवेश गंतव्य बनकर उभरा है. यह पहला भारतीय शहर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details