दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीईएमएल को बेंगलुरू मेट्रो के लिए 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला

बीईएमएल बेंगलुरू में मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने के लिए छह कोच वाले सात मेट्रो ट्रेन के लिए ठेका मिला है. इसकी लागत 400 करोड़ रुपये है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 27, 2019, 1:22 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बीईएमएल को बेंगलुरू में मेट्रो सेवाओं के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा , " बीईएमएल बेंगलुरू में मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने के लिए छह कोच वाले सात मेट्रो ट्रेन के लिए ठेका मिला है. इसकी लागत 400 करोड़ रुपये है. "

बीईएमएल अपनी बेंगलुरू इकाई में रेल कोचों और कलपुर्जों का विनिर्माण करती है। कंपनी तीन प्रमुख कारोबारी श्रेणियों - खनन एवं निर्माण , रक्षा और रेल एवं मेट्रो के डिब्बे - में परिचालन करती है.

यह तीन श्रेणियां बेंगलुरु, कोलार गोल्ड फील्डस(केजीएफ), मैसूर, पलक्कड़ और सहायक विज्ञान इंडस्ट्रीज में स्थिति नौ विनिर्माण इकाइयों द्वारा सेवित है.

बीएसई पर बीईएमएल के शेयर 3.05 प्रतिशत बढ़कर 848.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
(भाषा)
पढ़ें : निफ्टी 50 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की जगह लेगी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details