नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 18,456 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वैश्विक स्तर पर तरलता की स्थिति बेहतर होने की वजह से एफपीआई उभरते बाजारों में निवेश कर रहे हैं.
डिपॉजटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 22 जनवरी के दौरान शेयर बाजारों में 24,469 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि उन्हें ऋण या बांड बाजार से 6,013 करोड़ रुपये की निकासी की. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 18,456 करोड़ रुपये रहा.
भारतीय बाजारों में निवेश का प्रवाह जारी
ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा भारतीय बाजारों में निवेश का प्रवाह जारी है. वैश्विक स्तर पर तरलता की स्थिति बेहतर होने की वजह से एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश कर रहे हैं.