जोमैटो की आय 3 गुना बढ़कर 20 करोड़ डॉलर पार
जोमैटो ने कहा है कि उसका कुल खर्च वित्त वर्ष 2017-18 के आठ करोड़ डॉलर से बढ़कर 2018-19 में 50 करोड़ डॉलर हो गया.
नई दिल्ली: ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में 29.4 करोड़ डॉलर (करीब 2,035 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ.
हालांकि उसकी आय तीन गुनी तक बढ़कर 20.6 करोड़ डॉलर हो गयी. इससे पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कंपनी की आमदनी 6.8 करोड़ डॉलर रही थी. जोमैटो ने वित्त वर्ष 2018-19 के अपने सालाना रपट में कहा है कि भारत में खाने की डिलीवरी के कारोबार से उसे सबसे अधिक नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-प्रति व्यक्ति एक डॉलर रोजना के निवेश से विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकता है एशिया-प्रशांत: संयुक्त राष्ट्र
कंपनी ने कहा है कि उसका कुल खर्च वित्त वर्ष 2017-18 के आठ करोड़ डॉलर से बढ़कर 2018-19 में 50 करोड़ डॉलर हो गया.